केरल। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार (15 सितंबर) को कहा कि केरल के मलप्पुरम में 24 वर्षीय एक व्यक्ति की निपाह वायरस के कारण मौत हो गई. उस व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. जिला चिकित्सा अधिकारी ने तुरंत उपलब्ध नमूनों को परीक्षण के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज भेजा, जो एन्सेफलाइटिस के लिए सकारात्मक निकला.

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार सभी कदम उठाने का निर्देश दिया. इसके अलावा, नमूने पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजे गए, जहां भी निपाह संक्रमण की पुष्टि हुई.

151 लोगों को किया आइसोलेट

24 वर्षीय युवक बेंगलुरु में छात्र था और कई लोगों के संपर्क में आया था. अब तक 151 लोगों की पहचान प्राथमिक संपर्क के रूप में की गई है. उस व्यक्ति ने चार निजी अस्पतालों में इलाज कराया और दोस्तों के साथ यात्रा की थी, जिसका विवरण एकत्र किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो लोग उनके सीधे संपर्क में आए थे, उन्हें अलग कर दिया गया है.