प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर हैं। इसके बाद वह कतर जाएंगे। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि दुबई में जल्द ही एक नया केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसी) कार्यालय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यूएई में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीय छात्र यूएई के स्कूलों में पढ़ रहे हैं। पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर में मास्टर डिग्री कोर्स शुरू किया गया था और जल्द ही दुबई में सीबीएसई का एक नया कार्यालय खोला जाएगा। ये संस्थान यहां भारतीय समुदाय को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में मददगार साबित होंगे।
दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने करीबी भाषाई संबंधों की सराहना की और भारत- यूएई की उपलब्धियों को दुनिया के लिए मिसाल बताया। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत और यूएई की उपलब्धियां दुनिया के लिए एक मॉडल के रूप में काम करती हैं। भारत और यूएई की भाषाओं में भी नजदीकियां हैं। अपने 2015 के पहले दौरे को याद करते उन्होंने बताया कि किस तरह से क्राउन प्रिंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था। जो अब राष्ट्रपति हैं।
उन्होंने कहा, मुझे प्रधानमंत्री का पद संभालने के कुछ ही समय बाद 2015 में यूएई की अपनी पहली यात्रा अच्छी तरह याद है। यह तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूएई यात्रा थी। मुझे याद है कि क्राउन प्रिंस ने अपने पांच भाइयों के साथ हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया था। उस यात्रा के दौरान मुझे ऐसी भावना महसूस हुई, जैसे मैं अपने परिवार के पास आया हूं।