प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के डेलावेयर में होने वाली क्वाड की बैठक में शामिल होंगे। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब इस्राइल और हिजबुल्ला में तनाव बढ़ा हुआ है। वहीं रूस और यूक्रेन के बीच भी हमले लगातार जारी हैं। आइए जानते हैं पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे से जुड़ी 10 अहम बातें-

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थानीय समय अनुसार, सुबह 10 बजे अमेरिका के फिलाडेल्फिया पहुंचेंगे। जहां से वे डेलावेयर जाएंगे, जहां क्वाड की बैठक होनी है। क्वाड बैठक के अलावा पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी। इस बैठक में पीएम मोदी के रूस और यूक्रेन दौरे और दोनों देशों के बीच शांति समझौते के प्रयासों पर चर्चा हो सकती है। 

2. पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच मुलाकात में भारत-अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को लेकर कोई समझौता हो सकता है। दरअसल भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्जियोम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन जा सकते हैं। साथ ही भारत और अमेरिका के बीच अरबों डॉलर के प्रीडिएटर ड्रोन समझौते पर भी बात हो सकती है। 

3. क्वाड बैठक में पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे। इस बैठक में चीन की आक्रामकता को लेकर चर्चा हो सकती है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया है कि बैठक में चीन को लेकर चर्चा होगी।

4. अपने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे। साथ ही प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ भी मुलाकात करेंगे। 

5. अमेरिका दौरे के तीसरे दिन पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होंगे और संबोधन भी देंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को समिट ऑफ फ्यूचर नाम दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इस पीढ़ियों में एक बार होने वाला सम्मेलन करार दिया है। 

6. प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर अन्य वैश्विक नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। 

7. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह पीएम मोदी से अमेरिका दौरे पर मुलाकात करेंगे। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं की मुलाकात की पुष्टि नहीं की है। 

8. यह क्वॉड (अमेरिका, जापान, भारत और आस्ट्रेलिया) शिखर सम्मेलन इस साल भारत में होना था, लेकिन अमेरिका के अनुरोध पर 2024 में क्वॉड का चौथा शिखर सम्मेलन अमेरिका के विलमिंगटन,डेलावेयर में हो रहा है। यह राष्ट्रपति जो बाइडन का गृह नगर भी है। भारत में इसका आयोजन अब 2025 में होगा।

9. अमेरिका के विदेश विभाग की अधिकारी मार्ग्रेट मैक्लियोड का कहना है कि क्वाड ने अपने गठन के बाद से ही हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया है। 

10. अमेरिका सरकार की अधिकारी ने बताया कि क्वाड के साझा बयान में सदस्य देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की बात शामिल होगी। इसमें साइबर सिक्योरिटी, स्वास्थ्य सुरक्षा और मेरीटाइम सुरक्षा शामिल हो सकती है।