पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के लिए भारतीय दल को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। पेरिस पैरालंपिक का आयोजन बुधवार से रंगारंग उद्घाटन कार्यक्रम के साथ शुरू होगा। 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘140 करोड़ भारतीय पेरिस पैरालंपिक में शामिल होने वाले भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं देते हैं। प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई उनकी सफलता के लिए प्रयासरत है।’ पेरिस पैरालंपिक में चार हजार से अधिक पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी खिलाड़ी 11 दिनों तक 22 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। 

भारतीय दल में कुल 179 सदस्य शामिल
भारत की 84 सदस्यीय टीम पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेगी जिसमें उनके साथ 95 अधिकारी भी गए हैं। इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल हैं। इस तरह भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल हैं। इन 95 अधिकारियों में से 77 टीम अधिकारी, नौ दल के चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी शामिल हैं।

भारतीय दल से रिकॉर्ड पदक लाने की रहेगी उम्मीद
भारत ने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे और वह समग्र रैंकिंग में 24वें स्थान पर रहा था। इसके तीन साल बाद भारत का लक्ष्य स्वर्ण पदकों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचाने और कुल 25 से अधिक पदक जीतना है। भारत इस बार 12 खेलों में भाग ले रहा है, जबकि टोक्यो में 54 सदस्यीय टीम ने नौ खेलों में भाग लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here