देश में सुरसा की तरह बढ़ रही है जनसंख्या, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश की आबादी के ‘सुरसा’ के मुंह की तरह बढ़ने की बात कहते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए कड़े कानून  की फिर से वकालत की. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एक वीडियो बयान जारी कर इसे ट्विटर पर शेयर किया. बिहार में बेगूसराय लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने अफसोस जताया कि पिछले तीन दशकों में भारत आर्थिक प्रगति की रफ्तार में चीन से पिछड़ गया, लेकिन जनसंख्या वृद्धि में अपने पड़ोसी देश से आगे निकल गया. सिंह ने कहा, ‘हमारे पास सीमित संसाधन हैं. हमारी आबादी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है. दस-दस बच्चे पैदा करने वाली विकृत मानसिकता पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here