जामिया मिलिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति का मामला सुलझ गया है। प्रोफेसर मोहम्मद शकील को जामिया मिलिया इस्लामिया का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया है। इसको लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर इकबाल हुसैन को पद से हटाए जाने और उनके स्थान पर नियुक्त प्रोफेसर मोहम्मद शकील की नियुक्ति पर दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

प्रोफेसर मोहम्मद शकील जामिया के कार्यवाहक कुलपति नियुक्त

प्रोफेसर मोहम्मद शकील की नियुक्ति को लेकर जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के विजिटर के रूप में, विश्वविद्यालय के अधिनियम या कानून द्वारा उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जेएमआई अधिनियम, 1988 की कानून 2(6) के अनुसार प्रोफेसर मोहम्मद शकील को कार्यवाहक कुलपति के रूप में नियुक्त करने की स्वीकृति दी है।