नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी के साथ ही संघ पर तंज कसते हुए हमला किया है. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने कहा, दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-आरएसएस (BJP-RSS) की नींव है. देश को नफ़रत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-RSS का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है. ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1543164679010193408?t=T9V1D4AuuWxEUxTlGmcd7g&s=19