चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान भारी हंगामा हुआ है। जिसके बाद अध्यक्ष एम.अप्पावु ने विधानसभा में हंगामे के बीच तमिलनाडु के विपक्ष के नेता एडप्पादी पलानीस्वामी और AIADMK विधायकों को निष्कासित करने का आदेश दिया। वहीं भारी नारेबाजी के बीच स्पीकर ने मार्शल बुलाया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1582237005135892482?s=20&t=tIzSDkaF9FBWds6JWuN2BA