प्रधानमंत्रत्री  नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शुक्रवार (30 जून) को फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने वैनगर के विद्रोह और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है.

पीएम मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन ने इसके अलावा द्विपक्षीय सहयोग के लिए समसामयिक मुद्दों मुद्दों पर बात की. दोनों नेताओं ने रूस और भारत के बीच विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख संयुक्त परियोजनाओं के निरंतर कार्यान्वयन के महत्व पर ध्यान दिया. इस 2022 और 2023 की पहली तिमाही में व्यापार में हुई उल्लेखनीय वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया.  .