ओडिशा में रूसी पर्यटकों की मौत, होटल पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

रायगढ़ा। ओडिशा पुलिस की सीआईडी ​​अपराध शाखा ने रायगड़ा में दो रूसी पर्यटकों पावेल एंटोव और व्लादिमीर विदेनोव की मौत की जांच तेज कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की एक टीम ने स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के विशेषज्ञों के साथ रायगड़ा के साईं इंटरनेशनल होटल का दौरा किया, जहां रूसी नागरिक मृत पाए गए थे। टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सरोजकांत महंत कर रहे थे। रायगढ़ा शहर के साई इंटरनेशनल होटल में 22 और 25 दिसंबर के दिन दो रूसी पर्यटकों की संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी।

दोनों कमरों की गहनता से ली गई तलाशी

टीम ने उस जगह का मुआयना किया, जहां पावेल अंतोव का शव पड़ा मिला था। फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से पूरे इलाके की बारीकी से जांच की गई। स्पॉट मैप का विवरण, स्पॉट के सभी प्रासंगिक संदर्भों का उल्लेख करते हुए तैयार किया गया था। घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पलें मिली, जो मृतक पावेल एंटोव की बताई जा रही हैं। होटल का कमरा नंबर- 203 जहां, व्लादिमीर और पावेल 21 दिसंबर को ठहरे थे, उस कमरे की कांच और अन्य सतहों से चप्पल और अव्यक्त उंगलियों के निशान सहित सभी सबूत एकत्र किए गए। टीम ने कमरा नंबर- 309 की भी गहनता से तलाशी ली। बता दें कि कमरा नंबर- 309 में पावेल एंटोव, 22 दिसंबर की रात से अकेले रह रहे थे। कांच और पानी की बोतल जैसी सामग्री पर पाए गए उंगलियों के निशान भी एकत्र किए गए।

दोनों सह-यात्री कर रहे हैं जांच में सहयोग: ओडिशा पुलिस

ओडिशा पुलिस ने कहा कि सीआईडी-अपराध शाखा दोनों मृतकों के सह-यात्रियों पनसासेंको नतालिया और तुरोव मिखाइल से एकत्र की गई जानकारी की जांच कर रही है। अपराध शाखा ने एक बयान में कहा, ‘दोनों रूसी पर्यटक जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।’ इससे पहले गुरुवार को ओडिशा पुलिस ने कहा था कि नई टीम को घटनास्थल का दौरा करने, गवाहों की जांच करने और मौके और स्थानीय पुलिस से सबूतों की पहचान करने व इकट्ठा करने और आगे की कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here