अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने जा रहे हैं. उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम वाशिंगटन डीसी में बेहद भव्य होने वाला है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के नेता शामिल होने जा रहे हैं. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं.
MEA के बयान के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के शपछ ग्रहण के लिए ट्रंप-वैंस कमेटी के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही कहा गया है कि विदेश मंत्री आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ इस अवसर पर अमेरिका आने वाले कुछ अन्य नेताओं से भी मिलेंगे.
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह
20 जनवरी को होने वाला यह समारोह वाशिंगटन DC में आयोजित किया जाएगा और जो बाइडेन से ट्रंप तक सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को चिह्नित करेगा. ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं, जो गैर-लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में लौट रहे हैं. ट्रंप से पहले उप राष्ट्रपति JD वैंस शपथ लेंगे. शपथ समारोह के बाद डोनाल्ड ट्रंप वासिंगटन की सड़क परेड करेंगे और जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे.
दिसंबर में जयशंकर ने किया था अमेरिकी दौरा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में अमेरिका का दौरा किया था, जहां उन्होंने कई उच्चस्तरीय बैठकों में हिस्सा लिया था. इस दौरान जयशंकर ने अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों के साथ रणनीतिक, आर्थिक, और रक्षा सहयोग पर चर्चा की. उन्होंने ट्रंप की टीम के कई लोगों से भी मुलाकात की थी जिसमें अमेरिका के अगले NSA भी थे.