नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने और पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली पुलिस की ओर से बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस राजस्थान और केरल समेत देशभर में प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हर जगह पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कल बुधवार को कहा था कि पार्टी की राज्य इकाइयां पुलिस कार्रवाई (Police Action) के खिलाफ गुरुवार को देश भर में राजभवनों का घेराव करेंगी.
इस बीच तेलंगाना में राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पुलिसवाले का कॉलर तक पकड़ लिया. हैदराबाद में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान अन्य पुलिसकर्मियों को उन्हें हटाना पड़ा. देशभर में जारी प्रदर्शन के बीच दिल्ली में कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों में सदन के सभापति से मुलाकात की. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अभी हम राज्यसभा के सभी सदस्य उपराष्ट्रपति से मिलें और उन्हें बताया कि हमारे सांसदों को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि अगर किसी सांसद को गिरफ्तार या हिरासत में लेते हैं तो आपका फर्ज है कि आप 1-2 घंटे में उसे छोड़ें या फिर उस पर मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि हमारे सांसदों को परेशान करना उनका इरादा था. इस कारण हम आज हमारे उपराष्ट्रपति के पास आए थे. वे हमारे चेयरमैन हैं और हमारी रक्षा करना उनका धर्म है.
बेंगलुरु में यातायात पर पड़ा असर
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पिछले 8 साल से लगातार सभी एजेंसियों का दुरुपयोग करके नेताओं की आवाज को दबाने का काम हो रहा है, लेकिन हम लोगों ने संकल्प लिया है कि हम गांधीवाद तरीके से सत्याग्रह कर इस सरकार पर दबाव बनाएंगे कि ये बेवजह दबाव बनाकर एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करें.
इस बीच बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया. बीजेपी के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी ने कार्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला. हालांकि इस वजह से बेंगलुरु में यातायात पर खासा असर पड़ा और लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है.
कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में कहा कि ये प्रदर्शन हमारा अधिकार है, हम न्याय के लिए लड़ेंगे. ईडी किसी BJP नेता के मामले की जांच नहीं कर रही सिर्फ कांग्रेस के लोगों को परेशान कर रही है. बाद में शिवकुमार, CLP नेता सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिया गया.
तिरुवनंतपुरम में वाटर कैनन का इस्तेमाल
केरल में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने तिरुवनंतपुरम में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. लोगों ने जगह-जगह लगे बैरिकेट्स को भी हटाने की कोशिश की.
राजस्थान, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
पुडुचेरी में पूर्व सीएम नारायणसामी हिरासत में
पुडुचेरी में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और राजभवन की ओर मार्च किया. उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिए. प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम नारायणसामी, सांसद वैथीलिंगम और विधायक वैद्यनाथन समेत 300 अन्य जैसे वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया गया.
देशभर में राजभवन का घेराव करेंगेः कांग्रेस
इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कल आरोप लगाया था कि बीजेपी और मोदी सरकार की पिट्ठू दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी की हर सीमा पार गई. बीजेपी के इशारे पर ही पुलिस दरवाजे तोड़कर कांग्रेस मुख्यालय में घुसी और नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पीटा गया. अब लगता है कि प्रजांतत्र की हत्या हो चुकी है, संविधान को बुलडोजर के नीचे रौंद दिया गया है, केवल अत्याचार का शासन बचा है.
उन्होंने कांग्रेस की योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की राज्य इकाइयां पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बुधवार शाम को मौन विरोध प्रदर्शन करेंगी और गुरुवार सुबह देश भर में राजभवनों का घेराव करेंगी.