तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुरुवार (26 सितंबर 2024) को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत दे दी. जून 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी हुई थी. डीएमके के वरिष्ठ नेताओं में शामिल सेंथिल बालाजी को मुकदमे में देरी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है.