तमिलनाडु: डीएमके सरकार उखाड़ फेंकने तक जूते नहीं पहनेंगे- अन्नामलाई

तमिलनाडु में विपक्षी राजनीतिक दल की भूमिका में भाजपा ने आक्रामक तेवर दिखाए हैं। डीएमके के खिलाफ हुंकार भरते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, शुक्रवार को वे अपने घर के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को 6 बार कोड़े मारूंगा… 48 दिनों तक उपवास करूंगा और छह भुजाओं वाले मुरुगन से प्रार्थना करूंगा।’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार से वे जूता-चप्पल नहीं पहनेंगे। उन्होंने कहा, जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। 

जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती वे जूते नहीं पहनेंगे
अन्नामलाई ने उग्र तेवर दिखाते हुए कहा, शुक्रवार को भाजपा के हर सदस्य के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती वे चप्पल नहीं पहनेंगे। इस सरकार का अंत होना ही चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान इस एलान के बाद तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपने जूते भी उतार डाले।

यूनिवर्सिटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में सरकार से नाराज
उन्होंने दोहराया, ‘कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं जूते नहीं पहनूंगा…’ अन्नामलाई ने कहा कि वे अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में इंसाफ दिलाने के लिए सरकार के तरीके से असंतुष्ट हैं और सरकार की असंवेदनशीलता के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here