तेलंगाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

तेलंगाना पुलिस ने रविवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। काउंटर-इंटेलिजेंस ऑपरेशन के तहत पकड़े गए इन दोनों आरोपियों पर बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दोनों ने सुनसान इलाके में ट्रायल विस्फोट भी किया था।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, गुप्त जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिराज-उर-रहमान और सईद समीर के रूप में हुई है। सिराज को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले से और समीर को सिकंदराबाद के भोईगुडा से हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने हाल ही में ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से विस्फोटक सामग्री खरीदी थी।

विजयनगरम में ट्रायल विस्फोट

गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने विजयनगरम में सिराज के आवास पर छापा मारा, जिसके बाद समीर को भी गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने विजयनगरम के एक सुनसान इलाके में ट्रायल विस्फोट किया था। हालांकि, हैदराबाद को उनके संभावित हमले की सूची में शामिल किया गया था या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया।

विदेशी कनेक्शन: सऊदी अरब का हैंडलर

जांच में सामने आया कि सिराज और समीर सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए थे और सऊदी अरब में मौजूद एक हैंडलर से मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे थे। माना जा रहा है कि हैंडलर उन्हें हमले के लिए प्रेरित कर रहा था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों ने विस्फोटक कहां से खरीदे और हमले की योजना किन जगहों पर बनाई।

पुलिस की जांच जारी

तेलंगाना पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में सऊदी अरब के हैंडलर के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ऑनलाइन माध्यम से मंगाए गए विस्फोटक सामान कहां से खरीदे गए थे। फिलहाल, पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here