गुजरात के मेहसाणा में प्रशिक्षण विमान क्रैश, महिला पायलट घायल

गुजरात के मेहसाणा जिले में सोमवार शाम निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक महिला प्रशिक्षु पायलट घायल हुई है। हादसे के संबंध में मेहसाणा तालुका पुलिस थाने के निरीक्षक डीजी बडवा ने बताया कि दुर्घटना उचर्पी गांव के खुले मैदान में हुई।

निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षण विमान क्रैश हुआ
पुलिस अधिकारी बडवा ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार ट्रेनर एयरक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण एकल इंजन वाला विमान मेहसाणा शहर के खुले मैदान में क्रैश हो गया। उन्होंने बताया, महिला प्रशिक्षु पायलट ने मेहसाणा हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इसके बाद निजी विमानन अकादमी का यह प्रशिक्षण विमान उचर्पी के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। \

हादसे की जांच करेंगे विमानन अधिकारी, महिला पायलट अस्पताल में भर्ती
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में प्रशिक्षु महिला पायलट को मामूली चोटें आईं। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। निरीक्षक बडवा ने बताया कि दुर्घटना की आगे की जांच के लिए हवाई अड्डे के साथ-साथ विमानन अधिकारियों को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here