त्रिपुरा: 2 बांग्लादेशी समेत 5 लोग गिरफ्तार, भारत में कर रहे थे घुसपैठ

बांग्लादेश में तनाव के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार घुसपैठ को रही है. इसी बीच अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने के आरोप में बीएसएफ ने त्रिपुरा के सबरूम इलाके से पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों में दो बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि सीमावर्ती गांव जलकुंबा में सीमा पार करते समय बीएसएफ जवानों ने पांच लोगों को देखा था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सबरूम उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नित्यानंद सरकार के मुताबिक पांच लोगों में तीन भारतीय और दो बांग्लादेशी नागरिक हैं जो अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. वहीं इस संबंध में सबरूम पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

3 भारतीय रिश्तेदार से मिलने गए थे बांग्लादेश

उन्होंने कहा कि तीन भारतीय नागरिक एक करीबी रिश्तेदार से मिलने बांग्लादेश गए थे लेकिन वहां अशांति के कारण फंस गए. इस बीच बांग्लादेश में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है जिसके बाद तीन भारतीय और दो बांग्लादेशी नागरिक सबरूम आ रहे थे. लेकिन इसी दौरान बीएसएप जवानों की नजर इन पर पड़ गई और इन्हें दबोच लिया गया. फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिश

त्रिपुरा और असम लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. बीते शनिवार को ही शनिवार को बीएसएफ ने एक दलाल समेत पड़ोसी देश के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया था. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सेपाहिजाला जिले के अंतर्गत बीएसएफ कर्मियों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा. उनमें से तीन की पहचान बांग्लादेश के गोपालगंज के निवासियों के रूप में की गई है, जबकि एक अन्य आरोपी कसबा का एक बांग्लादेशी दलाल है. प्रवक्ता ने बताया कि बांग्लादेशी दलाल अक्सर अवैध घुसपैठियों की मदद करते हैं.

900 किलोग्राम चीनी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त

एक अन्य ऑपरेशन में उनाकोटी जिले के अंतर्गत बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को उस समय पकड़ लिया, जब वह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के नेत्रकोना जिले के निवासी के रूप में की गई है. बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने सीमा पार तस्करी के विभिन्न प्रयासों को भी विफल कर दिया है और 12 मवेशियों को बचाया है, जबकि 900 किलोग्राम चीनी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here