भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव पर हमला हुआ है, जिसमें वह घायल हो गए हैं। यह हमला उस वक्त हुआ जब एक बैठक के बाद बरमुरा से अगरतला लौट रहे थे। कथित रूप से टिपरा मोथा समर्थकों ने उन पर हमला किया। यह घटना जिस वक्त घटी समीर उरांव के साथ पार्टी नेता विकाश देववर्मा और विद्युत देववर्मा भी मौजूद थे।