म्यांमार के दो नागरिक गिरफ्तार, 63 लाख रुपये की हेरोइन जब्त

आइजोल में 63.3 लाख रुपये की हेरोइन रखने के आरोप में म्यांमार के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों की पहचान चिन्लमखाम और थंगसियालखुल के रूप में हुई है। दोनों पड़ोसी देश के तिद्दीम इलाके के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 18 साल है।

जानकारी के मुताबिक, एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स के एक संयुक्त दल और राज्य पुलिस के विशेष मादक पदार्थ दस्ते ने गुरुवार को आइजोल के थुम्पुई इलाके में एक अभियान चलाया। इस दौरान नौ साबुनदानी में छिपाकर रखी गई 126 ग्राम हेरोइन जब्त की। आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here