मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले के लामलई विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को पहाड़ी क्षेत्र से हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की और बम से कई हमले किए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेना, सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते सनसाबी, सबुंगखोक खुनौ में भीषण गोलीबारी देखी गई.

उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों से सनसाबी के निचले इलाकों में हो रही गोलीबारी के कारण किसान अपने खेतों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में गांवों में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस ने बताया कि हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है.