भारतीय शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद को रविवार को खेल की विश्व शासी निकाय अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) का उपाध्यक्ष चुन लिया गया है. जबकि मौजूदा अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच (Arkady Dvorkovich) को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया.
पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ड्वोरकोविच की टीम का हिस्सा थे. ड्वोरकोविच को कुल 157 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी एंड्री बेरीशपोलेट्स (Andrii Baryshpolets) को महज 16 वोट मिले. वोट में एक मत अमान्य हुआ जबकि वोटिंग में हिस्सा लेने वाले 5 लोग गैर हाजिर रहे.
विश्व शतरंज निकाय के चुनाव FIDE कांग्रेस के दौरान हुए जो 44 वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान आयोजित किया जा रहा है.