पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को एक पुलिस थाने के अंदर रखी बैटरी में विस्फोट होने से एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट बहरामपुर थाने के स्टोररूम में हुआ।
अधिकारियों ने कहा कि उप निरीक्षक कृष्णेंदु गोस्वामी और दो नागरिक स्वयंसेवकों को चोटें आईं और मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और स्टोररूम को सील कर दिया गया है।”