बनारस में अंतराष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड बनेगा : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

वाराणसी पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि वाराणसी कैंट रोडवेज बस अड्डा जल्द ही आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। बताया कि योजना के तहत यूपी के 23 बस अड्डों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाना है।

पहले फेज में 18 बस स्टेशन को चिन्हित किया गया है, जिसमें वाराणसी का कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस अड्डा भी शामिल है। जल्द ही इसका टेंडर होने वाला है। इसके लिए रोडवेज मुख्यालय की ओर से कवायद शुरू हो गई है।

बस में सवार होकर यात्रियों से लिया फीडबैक
एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने आए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार की दोपहर कैंट रोडवेज बस अड्डा का जायजा लिया। उनकी निगाह खटारा बसों पर गई तो वह भड़के उठे और तुरंत अधिकारियों को उसे दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। वहीं, गाजीपुर जाने वाली एक बस में सवार होकर कुछ यात्रियों से परिवहन मंत्री ने सुविधाओं के बाबत फीडबैक लिया।इस दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी सहित कार्यशाला के अधिकारियों से बसों की रखरखाव और अन्य यात्री सुविधाओं के बाबत उचित दिशा निर्देश दिए।

ट्रेनों की तर्ज पर जान सकेंगे रोडवेज बसों का रनिंग स्टेटस
अधिकारियों से बातचीत में परिवहन मंत्री ने कहा कि वह दिन दूरी नहीं जब ट्रेनों की तर्ज पर यात्री घर बैठे बसों का रनिंग स्टेट्स जान सकेंगे। इसके लिए रोडवेज बसों में जीपीएस लगाने का काम जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए एक एजेंसी से  बातचीत चल रही है।  बनारस सहित पूर्वांचल के साथ ही पूर्वी यूपी के यात्रियों के लिए घंटे-घंटे पर लंबी दूरी की एसी और साधारण बसें भी उपलब्ध होंगी। 

वाराणसी कैंट रोडवेज

पत्रकारों से बातचीत में  मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग पहले और बेहतर हो रहा है। यात्रियों को कम पैसे में ज्यादा दूरी तक की सुलभ यात्रा कराई जा रही है। कायाकल्प योजना के तहत बस की  सीटें, खिड़की, दरवाजे और साफ-सफाई दुरूस्त कराया जा रहा है।डिपो में पेयजल, छांव और साफ-सफाई का जायजा लेकर उसे दुरूस्त कराया जा रहा है। रोडवेज की बसों में ट्रेनों की तर्ज पर ऑनलाइन फूड और अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाएंगे। कई ढाबों को रोडवेज से अनुबंधित किया जा रहा है। यात्रियों से अच्छे व्यवहार के लिए चालकों और परिचालकों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here