रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में पहली बार शतक जड़ा, करियर का तीसरा शतक

बर्मिंघम। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले का इंतजार काफी समय से रहा है। ऐसे में बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान टीम इंडिया को शुरुआत झटके लगे लेकिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच हुई 222 रनों की साझेदारी ने टीम को संकट से उबारने का काम किया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में दिग्गज खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला लेकिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा दोनों ने ही शतकीय पारी खेली।

‘सर जडेजा’ का शानदार शतक

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में पहली बार शतक जड़ा है। यह उनके करियर का तीसरा शतक है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 183 गेंद पर यह कारनामा किया। रवींद्र जडेजा ने 194 गेंद में 13 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 53 का रहा। हालांकि वो जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए।

रवींद्र जडेजा ने पहली दफा विदेशी जमीं पर शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने दोनों शतक भारतीय सरजमीं पर लगाए थे। जिसमें वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी शामिल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एजबेस्टन में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस मुकाबले से पहले एजबेस्टन में गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और रनमशीन विराट कोहली ने ही महज शतक जड़ा था। इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज यहां पर शतक नहीं जड़ पाया था। लेकिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने यह उपलब्धि भी हासिल की।

टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 416 रन

इस मुकाबले में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ी जो साझेदारी नहीं बना पाए उसे ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने मिलकर खड़ा किया। टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया को दबाव से उबारने का काम किया और अंत में जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में मदद की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here