आईपीएल 2022: प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची दिल्ली, पंजाब को 17 रनों से हराया

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 17 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ टीम के 13 मैचों में 14 प्वाइंट हो गए हैं और प्वाइंट टेबल पर टीम चौथे स्थान पर काबिज हो गई है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में दिल्ली ने मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और पंजाब के समक्ष 160 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए पंजाब के सलामी बल्लेबाजी ने पारी की अच्छी शुरुआत की लेकिन मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया।

पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जबकि अर्शदीप सिंह थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्हें भी 3 सफलताएं मिलीं। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने 3 में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया।

मार्श ने संभाली दिल्ली की नईया

दिल्ली को शुरुआती झटके लगने के बावजूद मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। उन्होंने एक छोर से टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। जबकि दूसरे बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नहीं पाए। मिचेल मार्श ने 48 गेंद में 131 के स्ट्राइक रेट से 63 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल है। जबकि सरफराज खान ने छोटी मगर अच्छी पारी खेली। उन्होंने 16 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। 

दिल्ली ने की धारदार गेंदबाजी

दिल्ली के लिए सबसे शानदार गेंदबादी शॉर्दुल ठाकुर ने की। उन्होंने 18वें जितेश शर्मा और कगिसो रबाड़ा का विकेट चटकाकर पंजाब की जीत की कोशिशों पर पानी फेर दिया। शॉर्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के हिस्से में 2-2 सफलताएं आईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here