पंजाब में आईएसआई की गतिविधियां लंबे समय से जारी, 25 बार घुसे पाकिस्तानी ड्रोन

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रही है। यह आशंका पिछले माह आईबी ने पंजाब सरकार व गृहमंत्रालय को जारी एक पत्र में जाहिर की गई थी। राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। इस चौकसी के बीच दहशतगर्द अदालत परिसर में विस्फोट करने में कामयाब हो गए। हाल में 21 नवंबर को देर रात पठानकोट में सेना के कैंप के पास मोटर साइकिल सवारों ने ग्रेनेड से हमला किया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ। इसके पीछे आईएसआई का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। 

पंद्रह अगस्त के बाद 25 से ज्यादा ड्रोन घुसे
15 अगस्त के बाद से 25 बार से ज्यादा ड्रोन भारतीय सीमा में घुस चुके हैं। हथियार, हेरोइन और टिफिन बम भिजवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 11 टिफिन बम बरामद हो चुके हैं। आईबी और काउंटर इंटेलिजेंस के आला अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पंजाब में टिफिन बम का खतरा काफी है क्योंकि काफी मात्रा में टिफिन बम अभी बरामद नहीं हुए हैं। 

अजनाला की घटना के तार भी आतंकियों से जुड़े मिले थे। अजनाला के शर्मा फिलिंग स्टेशन पर ब्लास्ट की घटना के बाद पुलिस ने पास ही के गांव के चार युवकों को पकड़ा था। जिनमें से रूबल और विक्की दोनों कासिम और पाकिस्तान में बैठे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के चीफ भाई लखबीर सिंह रोडे के संपर्क में थे। 

पूछताछ में आतंकियों से मिली थी जानकारी
दिल्ली में 15 सितंबर को गिरफ्तार छह आतंकियों जान मोहम्मद, ओसामा, मूलचंद, जीशान, मोहम्मद अबू बकर, मोहम्मद आमिर जावेद से भी पूछताछ में इसकी जानकारी मिली थी कि उन्हें पंजाब से ही विस्फोटक सामग्री की सप्लाई की गई थी। हैंड ग्रेनेड व अन्य हथियार केवल पंजाब के खालिस्तान समर्थक आतंकियों के हौसले बढ़ाने के लिए सप्लाई किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके स्थानीय आतंकी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सकें। आईबी बार-बार पंजाब में हाई अलर्ट कर रही है कि किसी बड़ी वारदात की फिराक में आतंकी संगठन हैं। पंजाब में जितनी भी खेप आरडीएक्स व टिफिन बम की बरामद हुई है, उसके तार पाकिस्तान बैठे इंटरेनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रधान लखबीर सिंह रोडे से जुड़े पाए गए हैं। 

कब-कब रची गई दहलाने की साजिश
15 सितंबर 2018-जालंधर का मकसूदां थाना लगातार चार बम धमाकों से दहल उठा। कम शक्ति के इन धमाकों से एसएचओ रमनदीप सिंह व हेड कांस्टेबल परमिंदर जीत सिंह जख्मी हो गए।

इस हमले में चीनी ग्रेनेड का इस्तेमाल हुआ था

  • 8 अगस्त 2021- कपूरथला के फगवाड़ा में टिफिन बम व हैंड ग्रेनेड की बरामदगी की पुलिस 
  • 23 सितंबर 2021-तरनतारन के भिखीविंड में टिफिन बम और हथियार बरामद
  • 22 नवंबर 2021-पठानकोट सैन्य इलाके में हैंड ग्रेनेड से विस्फोट
  • 19 नवंबर 2021-फिरोजपुर पुलिस ने शेखवा गांव में स्थित वन विभाग की जमीन से टिफिन के अंदर रखा हैंड ग्रेनेड बरामद किया था 
  • 4 नवंबर 2021-दीवाली को फिरोजपुर पुलिस ने भारत पाक सीमा के साथ लगते गांव झूगे वाले से एक व्यक्ति की निशानदेही पर टिफिन बम बरामद किया था
  • 15 सितंबर 2021-दिल्ली में गिरफ्तार छह आतंकियों का पंजाब कनेक्शन निकला। उन्हें हथियारों व विस्फोटकों की सप्लाई यहीं से की गई थी
  • 20 अगस्त 2021-अजनाला में आयल टैंकर के नीचे टिफिन बम से ब्लास्ट की कोशिश
  • 9 अगस्त  2021-अमृतसर के दलिके गांव के पास टिफिन बम और चाइनीज हैंड ग्रेनेड पुलिस ने बरामद किए थे। इनमें आईईडी लगाई गई थी। बम में कुल दो किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here