आईवूमी एनर्जी ने भारतीय बाजार में दो नए ‘मेड-इन-इंडिया’ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया

इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता iVOOMi Energy (आईवूमी एनर्जी) ने भारतीय बाजार में दो नए ‘मेड-इन-इंडिया’ इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल S1 (एस1) और Jeet (जीत) को लॉन्च किया है।

महाराष्ट्र स्थित कंपनी इन-हाउस लिथियम-आयन बैटरी पैक डिजाइन और मैन्युफेक्चर करती है। इसके पास इस समय पश्चिमी और दक्षिणी भारत में 50 से ज्यादा डीलरशिप हैं। और अगले महीने देशभर में 150 से अधिक रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार करने की योजना है। 

iVOOMi Jeet Electric Scooter

बैटरी, रेंज और कीमत 
2-KW इलेक्ट्रिक मोटर और 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ, हाई-स्पीड स्कूटर S1 82,999 रुपये में आता है। जबकि प्रीमियम स्कूटर Jeet दो वैरिएंट्स- Jeet और Jeet pro में उतारा गया है। Jeet की कीमत 82,999 रुपये और Jeet pro की कीमत 92,999 रुपये तय की गई है। स्वैपेबल बैटरी के साथ, जीत और जीत प्रो में क्रमशः 1.5kw और 2-kW बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक की रेंज देता है।

फीचर्स
दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें फाइंड माई स्कूटर, एक बड़ा 30-लीटर बूट स्पेस, और पार्किंग असिस्ट और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

iVOOMi S1 Electric Scooter

‘वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी’
iVOOMi ने कहा कि नए लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं जो जल्दी ईवी अपनाना चाहते हैं। साथ ही जो राजमार्गों और रोजाना की आवाजाही के लिए विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी की भी चाहत रखते हैं। iVOOMi के पुणे में अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के अलावा नोएडा, पुणे और अहमदनगर में मैन्युफेक्चरिंग प्लांट हैं।

कंपनी का कहना है कि उसने भारत के इलेक्ट्रिक फ्यूचर मिशन को आगे बढ़ाने और हरित मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपने ईवी को करीने से डिजाइन किया है।

‘ग्राहकों की जरूरतों को समझते हैं’
iVOOMi एनर्जी के संस्थापक और एमडी सुनील बंसल ने कहा,  “दो साल के व्यापक अनुसंधान और विकास के बाद, हमारी टीम ने ऐसे उत्पाद विकसित, डिजाइन और स्वदेशी रूप से तैयार किए हैं जिसने खुद को भारतीय सड़कों और इको-सिस्टम में साबित किया है। हम भारतीय उपभोक्ताओं और उनकी ड्राइविंग स्थितियों को समझते हैं जो हमारे सस्पेंशन, बड़े लेगरूम के साथ ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस का आधार हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here