जयपुर:होली पर रेलवे की स्पेशल ट्रेन चलेगी

होली पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है। गोरखपुर-बांद्रा के चलने वाली इस ट्रेन के 3-3 फेरे होंगे। यह ट्रेन गंगापुर सिटी में भी ठहरेगी। रेलवे प्रशासन ने त्योहार पर यात्री भार को देखते हुए यह फैसला लिया है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 05403 गोरखपुर से 11, 18 और 25 मार्च को सुबह 5 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05404 बांद्रा से 12, 19 और 26 मार्च को शाम 7:25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से आते समय रात 10 बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन गंगापुर सिटी में रुकेगी। वही बांद्रा से आते समय गंगापुर सिटी में यह ट्रेन सुबह 11बजे पहुंचेगी।

गंगापुर सिटी के अलावा यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अचनेरा, भरतपुर, रतलाम, गोधरा, बड़ौदा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर भी रुकेगी।

इधर रेलवे प्रशासन ने अपने एक फैसले में लिनेन, कंबल और ट्रेन के भीतर पर्दों पर लगी पाबंदी को हटा लिया है। कोविड-19 के चलते रेलवे प्रशासन ने यह पाबंदी लगाई थी। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here