जयपुर: नवविवाहिता को ग्लूकोन-डी में ज़हर मिलाकर पिलाया

जयपुर में शादी के दूसरे दिन ही ससुराल पहुंची नवविवाहिता की मौत हो गई। अब मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत होना सामने आया है। मृतका के पिता ने बुधवार रात ससुराल पक्ष के खिलाफ करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए परेशान कर रहे थे।

बेटी की घर से विदाई के बाद ससुराल में शादी के बाद की रस्म चल रही थी। बेटी को उसकी ननद ने ग्लूकोन-डी बताकर जहर दे दिया। जिसके पीते ही उसकी तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई। बेटी ने दो घूंट पीते ही ननद को कहा भी था कि मुझे यह क्या पिला दिया।

एसीपी (झोटवाड़ा) प्रमोद स्वामी ने बताया कि कबीर मार्ग बनीपार्क निवासी राकेश कुमावत की बेटी अनुकृति कुमावत (25) की शादी 6 दिसंबर 2021 को कालवाड़ रोड निवासी संजय कुमावत से हुई थी। आरोप है कि शादी से पहले ही संजय, उसके पापा मोहन लाल, मम्मी तारा और बहन गरिमा ने उनसे दहेज की मांग की। मांग के अनुसार फ्रीज, टीवी, एसी, वाशिंग मशीन, फर्नीचर व घरेलू सामान बेटी के ससुरालवालों को दिया।

यहां तक की मारुति स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी दी। उसके बाद भी ससुरालवालों ने कहा कि अनुकृति के लिए 20 लाख के गहने तैयार करवाए है, इसलिए 20 लाख रुपए कैश चाहिए। लड़की के पिता ने ये कहकर मना कर दिया कि आपने अपनी बहू के लिए गहने बनवाए हैं।

भांजी बोली- ग्लूकोन-डी की जगह कुछ और पिलाया
शादी के बाद अनुकृति के साथ भांजी सारा भी गई थी। पिता राकेश का कहना है कि सारा ने पूछताछ में बताया कि विदाई वाले दिन दोपहर करीब ढाई बजे ससुराल में शादी के बाद की रस्में चल रही थी। अनुकृति को प्यास लगी। उसने नींबू पानी या ग्लूकोन-डी मांगा। अनुकृति की ननद गरिमा ने एक गिलास में पीले रंग का पेय पदार्थ ग्लूकोन-डी बताते हुए लाकर दिया।

दो घूंट पीते ही अनुकृति बोली- मुझे यह क्या पिला दिया। यह तो ग्लूकोन-डी नहीं है। उसके तुरंत बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। बाथरूम में जाकर उल्टियां करी और थोड़ी देर में बेहोश होकर गिर गई। उसके मुंह से झाग आ रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here