जम्मू-कश्मीर: डोडा में दो सड़क हादसों में 5 की मौत, दो घायल

जम्मू संभाग के जिला डोडा में सोमवार को दो सड़क हादसों के होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है, दो लोग घायल और एक लापता है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि लापता की तलाश की जा रही है। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि छह घंटे के भीतर डोडा-भद्रवाह मार्ग पर हुई दो दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत और दो लोग घायल हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोडा में गलगंधर के पास नीरू नदी में एक कार सुबह करीब साढ़े छह बजे 400 फुट नीचे खाई में जा गिरी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शिवा गांव के रहने वाले सत्या देवी, सतीशा देवी, विक्रम सिंह और लेख राज के रूप में हुई है, जो बारात में शामिल होकर भद्रवाह जा रहे थे। घायल की पहचान नसीब सिंह के रूप में हुई है, जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया है।

इससे पहले मुगल मार्केट में एक और कार दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। एसएसपी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 12.30 बजे हुई। तंगगोरना-भद्रवाह के सज्जाद अहमद की मौके पर मौत हो गई है। इस हादसे में रविंदर कुमार लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। पीयूष मन्हास घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर जताया दुख

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दोनों हादसों पर दुख जताया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों हादसों को लेकर डीसी डोडा वीपी महाजन से उन्होंने फोन पर बात की है। 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 व्यक्तियों के हताहत होने की सूचना मिली है। एक घायल को जीएमसी डोडा ले जाया गया है। उन्हें जरूरी सहायता प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here