जम्मू-कश्मीर: शिवसेना नेता संजय राउत पीएम पैकेज कर्मचारियों के धरने पर पहुंचे

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने जम्मू में पीएम पैकेज कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के नाम पर लगातार राजनीति कर रही है लेकिन उनकी मांगों को नहीं मान रही है।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने कर्मचारियों की समस्याओं का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना कश्मीरी पंडितों के साथ रहेंगे। इसके बाद उन्होंने कई अन्य प्रतिनिधियों से भी वार्ता की। 

शिवसेना ने कठुआ में राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होने पहुंचे हैं। पीएम पैकेज के कर्मचारी 11 महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बुधवार को पीएम पैकेज के कर्मचारियों ने राहत आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि सरकार हमारे प्रदर्शन को नहीं दबा सकती है। कर्मचारी अपना हक मांग रहे है। हमारी मांग छह महीने से बंद वेतन को जारी करना और कश्मीर से जम्मू के लिए स्थानांतरण है।

कर्मचारियों के अध्यक्ष सतीश रैना ने कहा कि सांसद संजय राउत प्रदर्शन स्थल पर आएंगे। हम उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपेंगे।

26 जनवरी से पहले वेतन जारी करे सरकार

जम्मू बेस्ड रिजर्व्ड इंप्लाइज एसोसिएशन कश्मीर के बैनर तले कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। कर्मचारियों ने आंबेडकर चौक में प्रदर्शन कर सरकार से 26 जनवरी तक उनका लंबित वेतन जारी करने और तबादला नीति बनने लागू करने की मांग की।

कर्मचारियों ने कहा कि हमारी एकमात्र मांग तबादला नीति है। जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होगी प्रदर्शन चलता रहेगा। सरकार को कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here