जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में गश्त के दौरान खाई में गिरने से तीन जवानों की गई जान

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित तीन जवानों की जान चली गई। सेना ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सैन्य अधिकारी ने बताया कि माछिल सेक्टर में दस जनवरी की शाम नियमित गश्त की जा रही थी।

रास्ते में भारी बर्फबारी होने के कारण ट्रैक टूट गया था। अग्रिम चौकी की तरफ जा रहे तीन जवान इसके चलते गहरी खाई में जा गिरे। इसमें एक जेसीओ और दो जवान शामिल थे। घटना के बाद तुरंत बाद निकटतम चौकी के सैनिकों ने अन्य जवानों के साथ मिलकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया।

प्रतिकूल मौसम और उबड़-खाबड़ इलाका होने के बाद रेस्क्यू टीम को सुबह तीनों के पार्थिव शरीर बरामद हुए। जान गंवाने वालों में नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) जम्मू के ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह के रहने वाले हैं। वह 1996 में सेना में शामिल हुए थे।

उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। हवलदार अमरीक सिंह (39) हिमाचल प्रदेश के ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना के रहने वाले थे। वह 2001 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है। अमित शर्मा (23) 2019 में सेना में शामिल हुए थे।

वह भी हिमाचल प्रदेश के ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील हमीरपुर, जिला हमीरपुर के रहने वाले थे। परिवार में उसकी मां है। तीनों जांबाजों के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थानों पर ले जाया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here