जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग पहले की तरह स्वतंत्र नहीं रहा। चुनाव आयोग भाजपा की शाखा बन गया है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जीतने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर प्रचार किया था। इस पर आयोग ने चुप्पी साधा ली थी।

चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर ही चुनाव कराता है। जम्मू-कश्मीर में वर्तमान सरकार सब कुछ बाधित करने में लगी है। कश्मीरी पंडित लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि जब तक घाटी में हालात बेहतर नहीं हो जाते, तब तक उन्हें जम्मू में स्थानांतरित कर दिया जाए।

उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार उनकी आय और राशन बंद कर देती है। महबूबा ने कहा कि बीजेपी वोट हासिल करने के लिए अपने संघर्ष का इस्तेमाल करती है।