श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के काकापोरा रेलवे स्टेशन के पास आतंकी हमले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया।  

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के मुताबिक काकापोरा इलाके में जहां ये आतंकवादी हमला हुआ है, उस इलाके को सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है।