श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को तीन दिवसी दीवाली उत्सव अवकाश की घोषणा की है। यह अवकाश कश्मीर घाटी में कार्यरत पीएम पैकेज/प्रवासी/जम्मू के कर्मचारियों को मिलेगा। आदेश के मुताबिक दिवाली पर इन कर्मचारियों को त्योहार मनाने के लिए 30, 31 अक्टूबर और 2 नवंबर को अवकाश मिलेगा। प्रदेश के सभी विभागों का यह आदेश प्रेषित कर दिया गया है।