राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के मलपोरा क्षेत्र में सोमवार को एक टाटा मोबाइल लोड कैरियर और मारुति आई20 कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 37वीं बटालियन के जवान आनंद मेहता और हावूरा काइमोह निवासी मोहम्मद शफी शामिल हैं, जो कार चला रहे थे।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहन आमने-सामने से टकरा गए, जिससे दोनों व्यक्तियों को चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही कुलगाम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को वानपोह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।