जम्मू कश्मीर: अबतक 9000 से अधिक भूमिहीनों को दी जमीन- एलजी मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में विकास की नई सुबह लिखी जा रही है। अब तक 9,000 से अधिक भूमिहीन लोगों को जमीन दी गई है। केवल पात्र लोगों को सरकार से पांच मरला जमीन दी जाएगी। कुपवाड़ा में अपने दौरे के दूसरे दिन एक कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल ने ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा समृद्धि और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पिछले तीन वर्षों में जिले में सुरक्षा स्थिति में भी सुधार हुआ है। यहां आम जन शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं। कृषि और संबद्ध क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। विकास और उत्पादन दोनों में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।  सुदूरवर्ती क्षेत्रों को सड़क संपर्क से जोड़ा गया है। बिजली आपूर्ति के ट्रांसमिशन और वितरण पर भी काफी काम किया गया है। अतीत की तुलना में हमारी ताकत में काफी हद तक सुधार हुआ है।

lg manoj sinha said new dawn in jammu kashmir Over 9000 landless given land so far

जल्द रेल लिंक से जुड़ेगा कुपवाड़ा, डीपीआर की जा रही तैयार

उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि उत्तरी कश्मीर का कुपवाड़ा जिला जल्द ही रेल के माध्यम से जुड़ेगी। इस के लिए रेल मंत्री की ओर से तकनीकी सर्वेक्षण के लिए बजट मंजूर किया जा चुका है। सर्वेक्षण पूरा होने और डीपीआर के जमा होने के बाद कुपवाड़ा में रेल सेवा शुरू करने का कार्य शुरू हो जाएगा।

हर घर में जल से नल जोड़ने का 70% काम पूरा

उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा में पर्यटन क्षेत्र में तेजी देखी जा रही है और इसके और विकास के लिए काफी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘पिछले वर्षों की तुलना में अब तक बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ चुके हैं। जीएमसी की स्थापना भी एक बड़ा कदम है। पहले जो इलाके कम से कम छह महीने तक बंद रहते थे, वहां अब पहली बार बिजली पहुंचाई गई है। हर घर में जल से नल जोड़ने का 70 फीसदी काम हो चुका है। इस साल के अंत तक 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।वहीं, उपराज्यपाल ने हरित जम्मू कश्मीर अभियान के तहत शीतकालीन वृक्षारोपण अभियान भी शुरू किया। इसके तहत जिले में 8.5 लाख पौधे लगाए जाने हैं। इससे पहले उपराज्यपाल ने माता खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी की शांति, समृद्धि, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की।

उपराज्यपाल ने कुपवाड़ा में लोगों की विकास की आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए कई सार्वजनिक प्रतिनिधिमंडलों और अधिकारियों के साथ मुलाकात कर संवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here