मलबा गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ठप,यातायात पर लगी रोक

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इसी बीच रामबन के शरेबीबी सेक्टर में पहाड़ी से मलबा गिरने से  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ठप हो गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रामबन जिले में कई स्थानों पर ताजा कीचड़ धंसने और पत्थरों के गिरने के कारण राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया है कि शालगरी, शेरबीबी में कीचड़ धंसने और रामबन जिले में राजमार्ग के किनारे कुछ अन्य स्थानों पर पत्थर गिरने के कारण यातायात बंद कर दिया गया है। वहीं, रामबन जिले के डिगडोल इलाके में हाईवे पर एक ट्रक पलट गया है। इसमें ट्रक चालक घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं, जम्मू शहर में बादल और सूरज की लुका-छिपी जारी है।  मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इससे पहले रविवार को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में पांच एमएम, कुपवाड़ा में 2.5 एमएम, जम्मू संभाग के बटोत में 4. 3 एमएम, भद्रवाह में 0. 4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम में आए बदलाव से कई जिलों में तापमान सामान्य से कम चल रहा है। श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस कम रहकर 21. 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भद्रवाह में भी दिन का अधिकतम तापमान 2. 7 डिग्री सेल्सियस कम रहकर 16. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here