झारखंड: नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 40 से ज्यादा मामले दर्ज नक्सली ढेर

झारखंड के खूंटी जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक शीर्ष नक्सली को मार गिराया है। बुधवार तड़के हुई इस मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सली की पहचान लाका पाहन के रूप में हुई है। वह उग्रवादी संगठन पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का सबजोनल कमांडर था और उसके खिलाफ 40 से ज्यादा मामले दर्ज थे। 

पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि जिला सशस्त्र पुलिस और स्पेशल असॉल्ट टीम (एसएटी) मुरहू पुलिस थाना क्षेत्र के कोटा इंदिपिड़ि जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर थी। इसी दौरान पाहन की अगुवाई वाले नक्सलियों के समूह ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें लाका पाहन मारा गया।

वहीं, इसके अन्य साथी वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार पाहन साल 2012 से जेल में बंद था और 2020 में बाहर आया था। वह पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर था और हाल ही में उसे एक क्षेत्रीय समिति का सचिव बनाया गया था। जिला पुलिस ने उस पर 50 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था, लेकिन यह गृह विभाग के पास लंबित था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here