WhatsApp रिएक्शन का अपडेट आज यानी पांच मई से शुरू

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप WhatsApp के रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है और अब आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि WhatsApp Reactions का अपडेट आज यानी पांच मई से शुरू हो रहा है। नए अपडेट के आने के बाद व्हाट्सएप के यूजर्स भी फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम मैसेज की तरह किसी मैसेज पर इमोजी रिएक्शन दे सकेंगे। जुकरबर्ग ने नए अपडेट की जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।

बीटा वर्जन पर देखने को मिली थी पहली झलक
व्हाट्सएप के इमोजी रिएक्शन की पहली झलक बीटा वर्जन पर पिछले महीने देखने को मिली थी। इमोजी रिएक्शन फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.3 पर सबसे पहले देखा गया था। अब नए अपडेट के बाद WhatsApp  में यूजर्स को Like, Love, Laugh, Surprised, Sad और Thanks कुल छह इमोजी रिएक्शन मिलेंगे, हालांकि यूजर्स को इसमें कस्टमाइज करने की सुविधा मिलेगी या नहीं, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

किसी मैसेज पर कैसे दें रिएक्शन?

  • पहला काम तो यही है कि अपने व्हाट्सएप एप को अपडेट करें।
  • अब एप को ओपन करें और उस मैसेज को चुनें जिस पर आप रिएक्शन देना चाहते हैं।
  • अब उस मैसेज को कुछ सेकेंड तक दबाकर रखें।
  • अब आपके सामने 6 इमोजी आएंगे, उनमें से किसी एक पर टैप कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here