झारखण्ड: पति और सास ने मिलकर की बहू की हत्या

बड़ा बाजार थाना पुलिस ने पत्नी को गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार हुए पति के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। आरोपी पति राजेश कुमार सोनकर और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पकड़े जाने के बाद राजेश सोनकर ने पुलिस को बताया कि उसे संदेह था कि उसकी पत्नी का संबंध किसी और से है इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी। दोनों को देर शाम जेपी कारा भेज दिया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, दो मैगजीन एक खाली खोखा और एक मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

यह जानकारी सदर एसडीपीओ महेश कुमार प्रजापति और सदर पुलिस इंस्पेक्टर ललित कुमार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को आरोपी ने पत्नी वंदना देवी को गोली मारकर हत्या कर दी जबकि सास ने हत्या के बाद कमरे में बिखरे खून को साफ कर साक्ष्य छुपाने का अपराध की।

पुलिस को उस दिन 11 बजे दिन में इस घटना की सूचना मिली। उसके बाद मल्लाह टोली के राजेश कुमार सोनकर पिता रामाधार खटीक के खिलाफ पत्नी वंदना देवी की गोली मारकर हत्या करने का कांड अंकित किया गया था।

इस संबंध में मृतका के पिता कालू सोनकर ग्राम फूलपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के लिखित आवेदन के आधार पर बड़ा बाजार टीओपी मे कांड संख्या 96 /22 दर्ज किया गया था। एसपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया था।

टीम ने 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए मृतिका के पति राजेश कुमार सोनकर और सास प्रभा देवी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी दल में सदर पुलिस इंस्पेक्टर ललित कुमार,बड़ा बाजार थाना प्रभारी योगेंद्र मिश्रा, सब इंस्पेक्टर शंभूनाथ ईश्वर, प्रदीप कुमार महतो,एएसआई जगन्नाथ चक्रवर्ती और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने मोबाइल ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पारसनाथ, कोडरमा और चरही गया था। इसके बाद लौटकर हजारीबाग पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ अलग से भी आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है। उसे आर्म्स किसने दी। पुलिस इसकी जांच कर रही है। आर्म्स सप्लायर की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हालांकि अब तक की पूछताछ में पुलिस को उसने बताया है कि वह झंडा चौक पर मनिहारी दुकान ठेला पर चलाता था ।उसके बगल में एक और दुकानदार था। जिससे उसने पिस्टल की जरूरत बताया था। फिर उसने इसे पिस्टल उपलब्ध कराया अब पुलिस उस दुकानदार की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here