झारखंड: दुमका मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी छोटू को किया गिरफ्तार

 झारखंड के दुमका शहर के जरवाडीह मुहल्ले में सिरफिरे युवक की बर्बरता का निशाना बनीं अंकिता का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है. अंकिता सिंह के दादा जी ने पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में चिता को मुखाग्नि दी. इस मामले में दुमका पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम छोटू बताया जा रहा है. सांप्रदायिक तनवा के मद्देनज़र पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर रखी है. 23 अगस्त को अंकिता पर जबरन प्यार और शादी करने के लिए दबाव बना रहे शाहरूख हुसैन नाम के युवक ने पेट्रोल छिड़क कर लड़की को आग के हवाले कर दिया था.

इंसाफ की मांग कर रहे हैं अंकिता के परिजन

पीड़िता ने शनिवार देर रात रिम्स रांची में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इसके बाद गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आएं. प्रदर्शन कर रहे लोग अंकिता के परिजनों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. शहर में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रदर्शन में शामिल लोगों की कई बार पुलिस से बहस भी हुई.

सोते हुए छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग

पीड़िता के पिता संजय सिंह ने बताया कि अंकिता 12वीं क्लास में पढ़ती थी. पिछले काफी समय से शाहरुख हुसैन अंकिता को परेशान कर रहा था और उसपर जबरन शादी का दबाव बना रहा था. जब अंकिता ने युवक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने जान से मारने की धमकी दी. बाद में आरोपी शाहरुख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया और उसे फिर जान से मारने की धमकी दी. 23 अगस्त को सुबह पांच बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी शाहरुख ने कमरे में अकेले सो रही अंकिता पर खिड़की से पेट्रोल छिड़का और माचिस से आग लगा दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here