झारखंड: UPA विधायकों को खूंटी के रिसॉर्ट में शिफ्ट करने की तैयारी

झारखंड की महागबंधन सरकार पर सियासी संकट गहराता जा रहा है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी जानी लगभग तय मानी जा रही है. इसी बीच राजधानी रांची में सीएम आवास पर हुई विधायक और मंत्री की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सभी विधायको को बस से लेकर एक सुरिक्षत स्थान पर निकल गए है. इसके साथ ही उनके सभी विधायकों का फोन स्वीच ऑफ कराया गया है.

हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विधायकों को छत्तीसगढ़ में शिफ्ट किया जाएगा. लेकिन अब नई जानकारी सामने आई है कि यूपीए के विधायकों को झारखंड में ही रखा जाएगा. यहां खूंटी के रिसॉर्ट में शिफ्ट करने की तैयारी है.

दरअसल, जब विधायक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे तो उनकी गाड़ियों में बैग और अन्य सामान भी दिखाई दिया था. संभावना इसलिए जताई जा रही थी कि झारखंड के यूपीए के विधायकों को प्रदेश से बाहर कहीं भी भेजा जा सकता है, इनमें सबसे ज्यादा अटकलें छत्तीगढ़ भेजने की लगाई जा रही थी. छत्तीसगढ़ को लेकर इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि विधायकों को ऐसे प्रदेश में शिफ्ट किया जा सकता है, जहां यूपीए की मजबूत सरकार है.

हालांकि, अब सूत्रों ने बताया है कि सभी विधायक खूंटी के किसी रिसॉर्ट में शिफ्ट हो रहे हैं. महागठबंधन के सभी विधायक एक साथ हैं. कांग्रेस के विधायक शाम को 8:30 बजे मीटिंग में शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here