जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन दिल्ली पहुंचे, आज अमित शाह से हो सकती है मुलाकात

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन महागठबंधन से समर्थन वापस लेने के बाद दो दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं। एनडीए में वापसी की आस लगाए जीतन राम मांझी और संतोष सुमन अमित शाह से मुलाकात की कोशिश में हैं। संभवत बुधवार को उनकी मुलाकात करीब 11:00 बजे हो सकती है। इस मुलाकात के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जीतन मांझी बुधवार को एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं।

19 तारीख से दिल्ली में बैठे हैं मांझी

19 जून को राज्यपाल को अपने समर्थन वापसी का लेटर सौंपने के बाद वह सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा था कि 19 तारीख को ही उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से होने वाली थी। लेकिन देर शाम पहुंचने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद 20 तारीख का पूरा दिन इंतजार में निकल गया। मगर गृह मंत्री अमित शाह ने जीतन राम मांझी को कोई वक्त नहीं दिया।

आज हो सकती है मुलाकात

दिल्ली प्रवास के दौरान जीतन राम मांझी के नजदीकी लोगों ने बताया के गृहमंत्री ने बुधवार को उन्हें वक्त नहीं दिया है। लेकिन यह माना जा रहा है कि 21 तारीख को उनकी मुलाकात गृहमंत्री से हो सकती है। सूत्रों की माने तो जीतन मांझी लगातार इस प्रयास में हैं कि हमेशा से उनकी मुलाकात थोड़ी देर के लिए ही हो जाए। दरअसल, एनडीए के साथ आने के लिए भी जीतन राम मांझी की कुछ शर्ते हैं। हालांकि इन शर्तों पर पहले भी चर्चा हो चुकी है, लेकिन फिर भी आखिरी मुहर अमित शाह को लगानी है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों पिछले 48 घंटे से दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के आस लगाए बैठे हैं। हालांकि संतोष मांझी ने पटना छोड़ने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि उनके पास सभी विकल्प खुले हैं। दिल्ली में वह कई नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा अन्य लाइक माइंडेड दलों के साथ भी उन्हें दिल्ली में मुलाकात करनी है, जिसके लिए वह दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन इस वक्त बिहार भवन से अपना कार्यालय चला रहे हैं।

माना जा रहा है बुधवार को उनकी मुलाकात गृहमंत्री से हो सकती है। नजदीकी सूत्रों का कहना है कि मुलाकात के बाद यदि बात बनती है तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जीतन मांझी एनडीए का हिस्‍सा हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार आज करीब 11.30 बजे अमित शाह से संतोष सुमन और जीतन मांझी की मुलाकात हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here