राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग का इनोवेशन, आशा कार्यकर्ताओं के लिए बनाया PCTS ऐप

राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने PCTS आशा ऐप को लॉन्च किया है। यह अपने तरह का अनूठा ऐप है, जिसे एनआईसी राजस्थान ने विकसित किया है। इस तरह आशा कार्यकर्ताओं को एक ऐप पर लाने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है। 

मीणा के साथ ही ऐप के लॉन्च पर अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, नेशनल हेल्थ मिशन के एमडी जितेंद्र कुमार सोनी भी मौजूद थे। इससे राजस्थान की 53 हजार से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इससे स्वास्थ्य सेवाओं के डिलीवरी मैकेनिज्म पर नजर रखने में मदद मिलेगी। साथ ही निचले स्तर पर दी गई सेवाओं की रिपोर्टिंग भी संभव होगी। 

प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर
आशा कार्यकर्ताओं की दैनंदिनी जानकारी इस ऐप पर मिल सकेगी। इससे आशा कार्यकर्ता के तयशुदा क्षेत्र में आने वाली महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सेवाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को मदद मिलेगी। चिकित्सा मंत्री ने ऐप के माध्यम से जयपुर जिले के चंदवाजी की आशा कार्यकर्ता से बात की। यह भी जाना कि उन्हें यह ऐप किस तरह मददगार साबित होगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here