जम्मू-कश्मीर: शोपियां के कुटपोरा में सर्च पार्टी पर ग्रेनेड से हमला

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंके और सुरक्षा बलों की घेराबंदी से भाग निकले। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। सर्च पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की। अंधेरे के कारण आतंकवादी भाग निकले। वहीं पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने मंगलवार रात शोपियां के कुटपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में कामयाब हुए। वहीं पुलिस ने आतंकियों के ठिकाने का भंडफोड़ करते हुए एक घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। 

घाटी में एक कश्मीरी पंडित की हत्या
शोपियां में सेब के बाग में मंगलवार को आतंकवादियों ने दो भाइयों पर गोलीबारी की। इस हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई, जबकि घायल व्यक्ति का नाम पिंटू कुमार बताया गया। दोनों भाई सेब के बाग में एक साथ काम करते थे। 

सोमवार को कश्मीर संभाग में आतंकियों ने दो जगहों पर किए थे ग्रेनेड हमले
आजादी की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को कश्मीर संभाग में आतंकियों ने दो स्थानों पर ग्रेनेड हमले किए, जिनमें एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए। पहले बडगाम के गोपालपोरा में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक नागरिक घायल हुआ। जिसकी पहचान करण कुमार सिंह के रूप में हुई। उसे श्रीनगर स्थित अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम कश्मीर पर भी ग्रेनेड हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here