जोधपुर: सीएम अशोक गहलोत के भाई से सीबीआई ने की 12 घंटे पूछताछ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस पर शुक्रवार सुबह शुरू हुई सीबीआई की छापेमारी देर रात तक चली. इस दौरान सीबीआई की टीम ने उसने करीब 12 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई ने अग्रसेन गहलोत के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज करने के बाद उनके परिसरों की तलाशी ली. 

वहीं इस छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फार्म हाउस के मेन गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की. सीबीआई की गाड़ियों का रास्ता रोक लिया. इसके बार पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को हटाकर टीम को रवाना किया.

सीबीआई टीम फार्म हाउस ने निकलने के बाद अब मां मंदिर स्थित उनके पैतृक निवास जा रही है. टीम के साथ अग्रसेन गहलोत के बेटे और बेटी भी हैं.

CBI रेड बदले की राजनीति: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने CBI छापे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 13 जून को CBI, ED के डायरेक्टर और इनकम टैक्स के चेयरमैन से टाइम मांगा था, लेकिन 15 जून को मुकदमा दर्ज कर लिया गया और 17 जून को रेड हो गई. यह अप्रोच समझ के परे है. जब पहले हमारे ऊपर पॉलिटिकल क्राइसिस आया था, तब भी उनके यहां जोधपुर में ED की रेड हुई थी. 40-45 साल से मेरे भाई अपना काम कर रहे हैं और मैं अपना काम कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि मैं अगर दिल्ली में एक्टिव हूं या राहुल जी के मूवमेंट में मैंने भाग लिया तो उसका बदला भाई से क्यूं लिया जाता है? मोदीजी के भाई की तरह मेरे भाई को भी कोई नहीं जानता था, लेकिन अब पूरे मीडिया में चल रहा है कि मेरे भाई के यहां CBI का छापा पड़ा है. किसी व्यक्ति के परिवार वालों पर सरकार का अटैक करना ठीक नहीं है.

मोदी सरकार की यह बेशर्म प्रतिक्रिया: जयराम

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जयराम रमेश ने भी ट्विटर पर कहा, “यह हर सीमा से परे बदले की राजनीति है. अशोक गहलोत पिछले तीन दिनों में दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों में सबसे आगे थे और यह मोदी सरकार की बेशर्म प्रतिक्रिया है. हम चुप नहीं रहेंगे.” 

सीबीआई के जरिए चुप कराना चाहते हैं पीएम

लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप मनिकम टैगोर ने भी कहा कि पार्टी चुप नहीं रहेगी. वह इस तरह की रणनीति के आगे नहीं झुकेगी. टैगोर ने ट्वीट कर लिखा, “मोदी साहब बार-बार दिखाते हैं कि वह सभी सीमाओं से परे बदले की राजनीति के प्रमुख हैं. गांधी अनुयायी और राजस्थान में 3 बार के सीएम अशोक गहलोत एक विनम्र ओबीसी पृष्ठभूमि से आते हैं. मोदी जी उन्हें ही सीबीआई द्वारा चुप कराना चाहते हैं …” 

अग्रसेन समेत 15 के खिलाफ दर्ज है केस

उर्वरक विदेश निर्यात करने आरोप में सीबीआई ने अग्रसेन गहलोत और 14 अन्य के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है. उसने इस मामले में गुजरात, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में उनके जोधपुर स्थित घर के अलावा 16 अन्य जगहरों पर तलाशी ली है.

सीबीआई ने कहा है कि यह मामला म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) के आयात में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है, जिसे पोटेशियम क्लोराइड भी कहा जाता है, जिसे सरकार द्वारा दी जाने वाली लगभग 80 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को वितरित किया जाना था.

यह है पूरा मामला

आरोप है कि अग्रसेन गहलोत के स्वामित्व वाली कंपनी म्युरिएट ऑफ पोटाश (एमओपी) फर्टिलाइजर का निर्यात कर रही थी, जो निर्यात के लिए प्रतिबंधित है. एमओपी को इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) द्वारा आयात किया जाता है और फिर इसे किसानों के बीच रियायती दरों पर वितरित किया जाता है.

आरोप हैं कि अग्रसेन गहलोत इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के अधिकृत डीलर थे और 2007-09 के बीच उनकी कंपनी ने रियायती दरों पर एमओपी को खरीदा और इसे किसानों को वितरित करने के बजाय कुछ अन्य कंपनियों को बेच दिया. उन्होंने इसे इंडस्ट्रियल सॉल्ट के रूप में मलेशिया और सिंगापुर को निर्यात किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here