जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. पिछले साल की तरह इस साल की भी शुरुआत ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है कि कहीं कोरोना फिर से प्रभावी ना हो जाए. इस साल आम लोगों के साथ-साथ बड़ी हस्तियां भी इसकी शिकार हो रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. उन्होंने सोमवार की सुबह ये जानकारी दी है कि वो और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

जॉन अब्राहम ने सोमवार सुबह-सुबह अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी लगा कर अपने फैंस को ये जानकारी दी कि वो कोरोना के शिकार हो गए हैं उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है साथ ही साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने स्टोरी में लिखा कि मैं तीन दिन पहले एक ऐसे इंसान के संपर्क में था जिसके बारे में बाद में पता चला उसे कोविड है. प्रिया और मैं कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. हमने खुद को घर में क्वारन्टीन कर लिया है इसलिए अब हम किसी के संपर्क में नहीं हैं. हम दोनों ने वैक्सीन लगवा लिया था और हमें इस समय हल्के लक्षण हैं कृपया अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहें. मास्क जरूर पहनें.

बॉलीवुड में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. जिसकी एक बड़ी वजह से फिल्म इंडस्ट्री के लोग काम के सिलसिले में इधर उधर घूमते रहते हैं. 2 दिन पहले ही जॉन की फिल्म ‘बटला हाउस’ में उनकी को-स्टार रह चुकी मृणाल ठाकुर भी कोविड पॉजिटिव हो गईं थीं. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर जानकारी देकर खुद को आइसोलेट कर लिया है. उनको भी बहुत हल्के लक्षण महसूस हुई थे. अभी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. बड़ी हस्तियां भी इससे अछूती नहीं इस बार.

इस साल भी रिलीज होने वाली हैं जॉन की कई बड़ी फिल्में

जॉन पिछले साल दो बड़ी फिल्मों में दिखाई दिए और उनकी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस लार कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं. पिछले साल की शुरुआत में ‘मुंबई सागा’ में काम किया और इस साल नवंबर में ‘सत्यमेव जयते 2’ में भी नजर आए. इस साल भी उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. जिनमें से एक ‘अटैक’ है जिसकी रिलीज डेट 28 फरवरी 2022 रखी गई है. इसकी भी रिलीज कोरोना के प्रभाव पर निर्भर करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here