जूट श्रमिक के घर पहुंचे जेपी नड्डा, देवनाथ यादव के साथ किया ‘लंच डिप्लोमेसी’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे के दौरान जूट मिल श्रमिक के घर पहुंचें और उनके यहां दोपहर का भोजन किया. बता दें कि जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने गुरुवार की सुबह हेस्टिंग्स स्थित पार्टी कार्यालय में “लोक्खो सोनार बांग्ला” का उद्घाटन किया और उसके बाद बंकिम चंद्र चटर्जी के घर गए थे.

जेपी नड्डा दोपहर को बैरकपुर शिल्पांचल के गौरीपुर इलाके में पहुंचें. गौरीपुर इलाके में बड़ी संख्या में जूट मिल है और ज्यादातर हिंदी भाषी प्रदेश के लोग हैं. उनके साथ बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और सांसद अर्जुन सिंह भी उपस्थित थे.

नड्डा ने खाया दाल-भात और सब्जी
नड्डा ने नैहट्टी के वार्ड 131 नंबर के बीजेपी अध्यक्ष देवनाथ यादव के घर पहुंचे. देवनाथ यादवप पहले गौरीपुर जूट मिल में काम करते थे, लेकिन जूट मिल बंद हो गया था. इस कारण वह फिलहाल हुक्मचंद जूट मिल में ठीका पर काम कर रहे हैं. उन्होंने जूट श्रमिक के घर में भात, दाल, आलू की सब्जी, पापड़, चटनी, बैगन की भुजिया, पनीर की सब्जी, दही और रसगुल्ला जमीन पर बैठकर खाई. इस अवसर पर देवनाथ यादव भी नड्डा के साथ खाना खाते देखे गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here