कानपुर: भू-माफिया नसीम की 85 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर बुधवार को राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने जाजमऊ स्थित कटरी पीपरखेड़ा के अखलाख नगर कटरी में जेल में बंद गैंगस्टर व भूमाफिया नसीम अहमद की 85 करोड़ से अधिक की अवैध अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि गैंगस्टर की अन्य बेनामी संपत्तियों का भी गोपनीय तरीके से पता लगाया जा रहा है।

उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र में नामित गैंगस्टर नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलाख अहमद निवासी केडीए कॉलोनी जाजमऊ कानपुर नगर, हाल पता अखलाक नगर गंगाघाट जिस पर जिला मजिस्ट्रेट उन्नाव के आदेश पर वाद संख्या 23/2023 अन्तर्गत धारा 14(1) उप्र गैंगस्टर एक्ट से संबंधित आदेश में वर्णित कुल 11 बैनामों से संबंधित भू-संपत्ति जिसका कुल मूल्य एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार रुपये है। इन संपत्तियों की कुर्की व जब्ती के आदेश पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। 

इसी क्रम में जाजमऊ के कटरी पीपरखेड़ा ग्राम सभा अंतर्गत अखलाख नगर कटरी में नसीम की 25 करोड़ 12 लाख 14 हजार रुपये कीमत की अवैध अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया। इस दौरान डुगडुगी पिटवाकर बताया गया कि अब यह संपत्ति प्रशासन की देखरेख में है। सभी संपत्तियों पर राजस्व और प्रशासन की ओर से बोर्ड लगाए गए। कार्रवाई के दौरान कोतवाली गंगाघाट प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि नसीम की पूर्व में चिन्हि्त की गई सभी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का काम पूरा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here